
सोनभद्र जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार देर शाम चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी पर बने पुराने पुल से एक 23 वर्षीय युवक ने अचानक अज्ञात कारणों से छलांग लगा दी। घटना के बाद युवक लापता है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ नदी किनारे जमा हो गई। फिलहाल पुलिस और गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटी है शुक्रवार को नदी के पुराने पुल पर अचानक एक युवक पहुंचा और कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना इतनी अचानक हुई कि वहाँ मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। युवक को डूबते देख लोग शोर मचाने लगे और तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। ग्रामीण भी स्वेच्छा से खोजबीन में जुटे। देर शाम तक कई बार गोताखोर टीम को भी बुलाया गया और नदी के संभावित हिस्सों में युवक की तलाश जारी रही।
अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार युवक की उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है। युवक किस कारण से नदी में कूदा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल काफी पुराना और ऊँचाई पर बना हुआ है, जहां पहले भी ऐसे हादसे सामने आते रहे हैं। शाम के वक्त अक्सर यहाँ राहगीरों और मछुआरों की भीड़ रहती है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में जुट गए घटना की जानकारी मिलते ही हमने पुलिस बल को मौके पर भेजा। गोताखोर टीम को भी बुलाया गया है। युवक की पहचान कर उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।”
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































