अम्बेडकरनगर संवाददाता हरिमन यादव
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में लोहे की सीढ़ियों से दुपट्टे के सहारे लटका मिला युवती का शव, मचा हड़कंप
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से महज़ 2 किलोमीटर की दूरी पर सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवती का शव लोहे की सीढ़ियों पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। अचानक घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक छानबीन में अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती अन्य जनपद की बताई जा रही है। पुलिस उसकी पहचान सुनिश्चित करने और परिजनों तक सूचना पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण से पर्दा उठाया जाएगा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































