मेला हमारे देश की संस्कृति की पहचान*: *जे पी कटियार

16

अनपरा सोनभद्र l श्रावणी मेला का विधिवत उद्घघाटन शुक्रवार को सायं अनपरा कॉलोनी स्थित रामलीला ग्राउंड में विधिवत गणेश पूजा के उपरांत नारियल तोड़कर व फीता काटकर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर जे पी कटियार व सुमन कटियार अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मण्डल ने किया l मुख्य अतिथि ने बताया कि मेला भारतीय संस्कृति की आज भी पहचान है जिसे जीवंत रखना बहुत जरूरी है l इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इं दूध नाथ (महाप्रबंधक अ और ब ताप), इं प्रशांत त्रिपाठी (महाप्रबंधक द ताप), रीना चतुर्वेदी, किरन चौधरी, इं कर्मेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता इं एस पी यादव अधीक्षण अभियंता
इं चंद्र प्रकाश अधीक्षण अभियंता
इं गजेंद्र कुमार अधीक्षण अभियंता
इं चंद्र विजय अधीक्षण अभियंता
इं आलोक त्रिपाठी अधीक्षण अभियंता
इं आर के सिंह अधीक्षण अभियंता
इं एस के रजक अधीक्षण अभियंता एस पी कुशवाहा डीजीएम फाइनेंस
इं अदालत वर्मा अधिशासी अभियंता
इं पवन तिवारी अधिशासी अभियंता
इं जे एस गौतम अधिशासी अभियंता
इं प्रमोद यादव अधिशासी अभियंता
इं डी के विकल अधिशासी अभियंता
इं रमेश कुमार अधिशासी अभियंता इं संजय सिंह समिति के अध्यक्ष विनोद आनंद, सचिव अभिषेक सिंह, मुकेश जायसवाल राजकुमार यादव इंद्र कुमार सिंह श्याम बिहारी सिंह राजेंद्र प्रसाद सिंह पीयूष राय अविनाश सिंह जितेंद्र जायसवाल बृज बिहारी यादव सुरजन सिंह अखिलेश कुमार प्रशांत उपाध्याय जितेंद्र नाथ वर्मा सीनियर मसीह मनोज कुमार रविकांत गौड़ सुजीत कुमार सोनी कोषाध्यक्ष राकेश जयसवाल प्रमोद मिश्रा योगेंद्र मिश्रा सतीश कुमार मधुकर सुशील गुप्ता इंद्रेश सिंह विशाल शाही रामजन्म यादव अमित मौर्य कैलाश चंद्रपाल नीरज जायसवाल राघवेंद्र सिंह धर्मेंद्र रामकरण इत्यादि उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now