दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत

45

झाबुआ संवाददाता जाकिर हुसैन

झाबुआ जिले के पेटलावाद की करवड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम घुघरी में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई….जानकारी अनुसार दोनो बहनें तालाब पर नहाने गए थी ,इस दौरान तालाब में डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई…बालिका राधा व पुनि पिता गोवर्धन मईड़ा निवासी रुणजी घर से अपने छोटे भाई के साथ निकली थी इस दौरान दोनों बहनें तालाब में नहाने लगी और तालाब में डूब गई जिस पर छोटे भाई ने अपने पिता को जाकर पूरी घटना बताई उक्त घटना घुघरी मार्ग पर स्थित कान्याखाल के छोटे तालाब (नाले) की है। घटना की जनाकारी मिलने पर परिजन मोके पर पहुचे ओर ग्रामीणों की मदद से दोनो बहनों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वही पुलिस को सूचना दी गई। हल्का पटवारी भी मौके पर मोजूद है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now