विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष अभियान

20

किशनगढ़बास में 6 नमूने लिए गए, 22 चालान काटे

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 5 जून। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (7 जून) के उपलक्ष्य में खैरथल-तिजारा जिले में चल रहे पांच दिवसीय विशेष अभियान के तहत गुरुवार को किशनगढ़बास कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन निरीक्षण व कार्रवाई की गई।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते हुए मैसर्स सहारा एजुकेशन डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी से गेहूं का आटा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और मिक्स दाल के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई को साफ-सफाई बनाए रखने तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही रसोई में मोटे अनाज (मिलेट्स) के अधिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई।

 

इस अभियान के अंतर्गत 31 मई से 14 जून तक चल रहे विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़े के तहत भी गुरुवार को किशनगढ़बास में कार्रवाई की गई। सामान्य चिकित्सालय एवं बस स्टैंड क्षेत्र में लगभग 10 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर कोटपा अधिनियम के उल्लंघन पर 14 व्यक्तियों के चालान काटे गए।

 

डॉ. गेट ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक कुल 6 खाद्य नमूने लिए गए हैं तथा 22 चालान काटे गए हैं। जिले में यह कार्रवाई 14 जून 2025 तक सतत रूप से जारी रहेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now