रात भर चले अभियान में संयुक्त टीम ने अवैध बालू लदे 16 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर किया सीज

18

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तथा सम्बंधित विभाग अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों में रात में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के अवैध बालू के ओवरलोड 16 ट्रकों को परिवहन करते हुए पकड़कर सीज करने की कार्यवाही से खलबली मच गयी।

दिनांक 31 मई/1 जून की रात में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह, खनन निरीक्षक कुलदीप ुकुमार, इटौरा चौकी इंचार्ज, कालपी पुलिस, राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम के साथ छापा मार अभियान शुरू किया। काशी खेड़ा – कहटा पुल तक मार्ग में अवैध खनन के परिवहन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 9 ट्रको को परिवहन करते हुए पकड़ लिया। संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन भरे सभी 9 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई।उपजिलाधिकारी को मुताबिक पकड़े गये सभी 9 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सीज कर गल्ला मंडी कालपी के परिसर में खड़ा करा दिया गया हैं। इसी प्रकार रात में संयुक्त टीम ने अभियान चला कर चेकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के परिवहन करते 7 ट्रैकों को पकड़ लिया। पकड़े ट्रको को गल्ला मंडी कदौरा के परिसर में सीज करके खड़ा कर दिया गया।
चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही अवैध खनन चालकों में हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध मौरंग खनन तथा परिवहन के खिलाफ निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जायेगा।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now