महादेव मंदिर विवाद में दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की

22

अमित गुप्ता
कालपी जालौन

कालपी जालौन। मामला सदर बाजार कालपी कोतवाली के महादेव मंदिर का बताया जा रहा है। जहां मंदिर के बाहर रखी ईंटों को हटाने में आपस में हुई कहासुनी को लेकर वाद विवाद गहराया। जिसमें दोनों पक्षों ने जाकर कालपी कोतवाली में अपने-अपने शिकायत पत्र प्रस्तुत किए। कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल को विवेचना करने के लिए भेजा। विवेचना अधिकारी ने मौके पर जाकर हकीकत को परखा और दोनों पक्षों को समझा बूझकर बात विवाद को आपस में बैठ कर निपटाने की बात कही। लेकिन एक पक्ष के द्वारा विवाद निपटाने में रुचि नहीं दिखाई और विवाद को आगे बढ़ने का प्रयास किया। जिससे कालपी पुलिस ने एक पक्ष के कपिल दिक्षित पुत्र राकेश दीक्षित एवं योगेश द्विवेदी पुत्र लखन द्विवेदी के ऊपर बीएनएस की धाराओं के तहत शांति भंग की कार्रवाई की गई।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now