कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)।कोंच कोतवाली के कस्बे में अभी सर्राफा ब्यापारी की लूट कांड का खुलासा नहीं हो पाया था कि आज अज्ञात बाइक सबार बदमाशों ने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर महिला के हाथ से पर्स छीन कर मौके से भाग जाने में सफल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दम्पति अपने गांव से उरई की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में कोंच-उरई रोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स छीन कर मौके से फरार हो गये।पीड़ित दम्पति की अगर मानें तो उसका कहना है पर्स पैसों के अलावा कीमती गहनें भी रखें थे।बताते चले कि एक सप्ताह के अंदर कोतवाली क्षेत्र में यह लूट की दूसरी घटना है जबकि सर्राफा ब्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी थी कि बदमाशों ने दूसरी लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |