डीएम एसपी ने भूमाफियाओं एवं खनन माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही के दिए निर्देश

29

अमित गुप्ता
कालपी जालौन

कालपी(जालौन)। शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एसडीएम तथा सीओ को निर्देश दिया है कि कालपी तहसील की सरकारी जमीन में अवैध कब्जा करने वाले तथा अवैध खनन करने वालों को चिन्हित करके एंटी भू माफिया के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
कोतवाली कालपी के अतिथि गृह कालपी में पुलिस अधीक्षक के साथ पधारे जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीनों, चकरोड ,तालाबों नालो की भूमि में अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित किया जाए तथा एंटी भू माफिया के अंतर्गत अपराधित मुकदमा दर्ज कराया जाए। इसी प्रकार डीएम ने लेखपालो को निर्देशित किया के अपने-अपने खनन क्षेत्र की जमीनों का सत्यापन निरंतर किया जाए। निर्धारित पट्टे की भूमि से अधिक कोई भी व्यक्ति खनन ना करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी क्षेत्राधिकार तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों में कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now