हाईवे में सड़क दुर्घटना में बाल – बाल बचे कार सवार सरकारी डाक्टर

34

अमित गुप्ता
कालपी जालौन

जालौन।शनिवार की सुबह अपनी निजी लग्जरी कर से ड्यूटी करने के लिए चिकित्सालय जा रहे हैं सरकारी डॉक्टर को तेज रफ्तार हैवी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चिकित्साधिकारी तो बाल – बाल बच गए लेकिन लग्जरी कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में तैनात चिकित्साधिकारी रोहित कुमार शनिवार की सुबह अपनी निजी लग्जरी कर से कानपुर से कालपी आ रहे थे। यमुना नदी कालपी के पुल के पार करते ही पीछे से आ रहे हैंवी ट्रक ट्राला के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार चला रहे चिकित्साधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार गाड़ी में ही फंस गये ।दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने पहुंचकर चिकित्साधिकारी को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना पाकर सीएचसी कालपी के साथी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉक्टर विशाल डॉक्टर, शेख शहरयार आदि लोगो के अलावा क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का जायजा लिया तथा गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। पीड़ित चिकित्साधिकारी ने कालपी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर के मुकदमा दर्ज कराने के लिए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now