जिला कलेक्टर ने किया फूल बाग एवं चोपानकी थाना भिवाड़ी का निरीक्षण, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

44

भिवाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर दिया विशेष जोर

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 23 मई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शुक्रवार को फूल बाग थाना भिवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और पुलिस संसाधनों की व्यापक समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुलिस बटालियन से सलामी ली और तत्पश्चात थाना परिसरों का भ्रमण किया। उन्होंने बंदीगृह, मालखाना, रिकॉर्ड शाखा और शिकायत कक्ष जैसी प्रमुख इकाइयों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्थापन पर संतोष व्यक्त करते हुए कुछ सुधारात्मक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने थाने में दर्ज होने वाले प्रमुख आपराधिक मामलों की प्रकृति की जानकारी ली और हाल ही में दर्ज मामलों की प्रगति एवं समाधान स्थिति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने पुलिस बल की उपलब्धता, तैनाती, रिक्त पदों की स्थिति और उनकी भरती प्रक्रिया की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रिकालीन गश्त और सामुदायिक पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now