अनुकंपा नियुक्ति पश्चात ली जाने वाली कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का हुआ आयोजन

35

जिला कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का लिया जाएगा

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 22 मई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिला स्तर पर मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात ली जाने वाली टंकण परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल ने बताया कि जिला स्तर पर मृतः राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात ली जाने वाली कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा (माह मई, 2025) की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा गुरुवार दोपहर 01.00 बजे से 02.00 बजे एवं दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक दो पारियों में “कलैक्ट्रेट खैरथल-तिजारा” पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले 16 अभ्यर्थियों में से 13 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now