ओबरा सी परियोजना का उत्तर प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ोत्तरी में अहम भूमिका

43
किरण गौड़ की रिपोर्ट 

(सोनभद्र)ओबरा सी परियोजना ने 2 यूनिट हासिल किया पूर्ण लोड ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धि दिनांक 22.12.2016 को प्रारम्भ हुए 2×660मे0वा0 ओबरा ‘सी’ परियोजना के निर्माण कार्यों के अन्तर्गत ओबरा ‘सी’ परियोजना की द्वितीय इकाई, डॉं0 आशीष कुमार गोयल (आई0ए0एस0), अध्यक्ष, डॉं0 रूपेश कुमार (आई0ए0एस0), प्रबन्ध निदेशक, इं0 संजय कुमार दत्ता, निदेशक (परियोजना एवं वाणिज्य) एवं इं0 अश्विनी त्रिपाठी, निदेशक (तकनीकी) के कुशल निर्देशन तथा इं0 आर0के0 अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक, ओबरा एवं इं0 एस0के0 सिंघल, मुख्य अभियन्ता (स) के नेतृत्व में दिनांक 19.05.2025 के रात्रि 20.40 बजे पूर्ण लोड पर चला ली गयी है। विदित है कि इसके पूर्व इस इकाई का ब्वायलर हाइड्रो टेस्ट दिनांक 30.03.2024 को, ब्वायलर लाईट-अप दिनांक 31.03.2024 को तथा ग्रिड से समकालन दिनांक 06.03.2025 को कर लिया गया था। कोविड महामारी के कारण परियोजना में हुई देरी के बावजूद, इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु उ0प्र0 शासन एवं निगम मुख्यालय स्तर से लगातार निगरानी और निर्देश प्रदान किए जा रहे थे। इकाई के पूर्ण लोड पर संचालन से राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होगी तथा ओबरा परियोजना प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में एक बार पुनः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सूच्य है कि ओबरा ‘सी’ परियोजना की प्रथम इकाई दिनांक 09.02.2024 से वाणिज्यिक लोड पर परिचालनरत् है। द्वितीय इकाई के पूर्ण लोड पर परिचालन के समय मुख्य महाप्रबन्धक इं0 आर0के0 अग्रवाल, महाप्रबन्धक इं0 एस0के0 सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता इं0 अच्युतेश कुमार, अधिशासी अभियन्तागण इं0 रिंकेश कुमार, इं0 अवधेश कुमार, इं0 सुमन्त गौतम, इं0 अखिलेश कुमार, इं0 चैतन्य कौशल, इं0 संजीव यादव के साथ-साथ अन्य निगमीय तथा डीपीएसआई के कार्मिक उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now