बरेली पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर बसपा नेताओं के साथ एसएसपी से मिले सलमान के परिजन

23
  • परिजनों ने बसपा नेताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन

संवाददाता निजाम खान बरेली

बरेली।क्योलड़िया थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्रवण कुमार पर सलमान के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बसपा नेताओं के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। थाना भुता क्षेत्र के म्यूड़ी कला के रहने वाले अशफाक ने बताया कि उनके बेटे सलमान की क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से फोन पर बात होती थी। उसके बाद लड़की किसी अन्य लड़के के साथ घर से चली गई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर शक के आधार पर सलमान को क्योलड़िया पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया। आरोप है कि 26 अप्रैल को क्योलड़िया थाने के क्राइम इंस्पेक्टर ने सलमान को कॉल करके थाने पर बुलाया। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर मारपीट की गई। आरोप है कि उसके बाद पुलिस ने 50 हजार रुपए लेकर सलमान को थाने से छोड़ा। उसके बाद 30 अप्रैल को फिर से क्राइम इंस्पेक्टर का फोन आया कि सलमान को लेकर थाने आयो। जिसके बाद सलमान ने पुलिस की कार्रवाई के डर से फासी के फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों का आरोप है पुलिस की डर से सलमान ने अपनी जान दे दी। उसके बाद उन्होने आरोपी पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। लेकिन सीओ ने परिजनों पर दवाब बनाकर तहरीर बदलवा दी। परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे बसपा जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान ने कहा कि क्योलड़िया थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने सलमान की पिटाई की थी। उसके बाद दहशत में आकर सलमान ने अपनी जान दे दी। उन्होने परिवार के लोगों को एसएसपी कार्यालय में पेश कराकर पुलिसकर्मियों पर जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now