जिला कलेक्टर ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

46
  • रास्ता खोलो अभियान तथा निराश्रित गोवंश को आश्रय अभियान 2025 की समीक्षा
  • जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को ग्राम पंचायत प्रोफाइल बनाने के दिए निर्देश
  • रास्ता खोलो अभियान के तहत माजरा पीपली से इसरोदा रास्ते पर हटाया अतिक्रमण

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 2 मई। जिला सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में आधारभूत सुविधाओं एवं चलाए जा रहे अभियानों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गर्मियों को ध्यान में रखते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल से पूर्व ग्राम पंचायत की संपूर्ण प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि मौके पर यह स्पष्ट रूप से ज्ञात हो सके कि कितने ग्रामीण केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं तथा कितने पात्र लाभार्थी अभी शेष हैं।

बैठक में जिला कलेक्टर ने अत्यधिक गर्मी और संभावित हीट वेव के मद्देनज़र भीषण गर्मी के चलते किसी भी क्षेत्र में बिजली या पानी की किल्लत न हो, इसके लिए अग्रिम योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। हीट वेव के चलते स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने और दोपहर के समय में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार प्रसार को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि इस योजना का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की फॉल्ट या बिजली नहीं आने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर आमजन को राहत प्रदान करें तथा कंट्रोल रूम सुचारू रूप से चालू रहे।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को भी हीट वेव के संबंध में अस्पतालों में पंखे, कूलर, एसी, ओआरएस सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को जिले में पानी की सुचारू सप्लाई रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को पानी की किल्लत न हो तथा पाइपलाइन से पानी उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से उसे स्थान पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही “रास्ता खोलो अभियान” की प्रगति पर भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन रास्तों पर अतिक्रमण या बाधाएं हैं, उन्हें शीघ्र हटाया जाए ताकि आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। तिजारा तहसीलदार ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत आज माजरा पीपली से इसरोदा रास्ते पर अतिक्रमण हटाया जाकर सुचारु किया। उन्होंने निराश्रित गोवंशों को आश्रय अभियान 2025 के तहत गोवंशों को प्रदान किए गए आश्रय की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में शहरी वार्ड परिसीमन एवं पंचायत पुनर्गठन के संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आपत्ति का गंभीरता से परीक्षण कर समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।

संपर्क पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से प्रकरणों का निस्तारण करें। साथ ही बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन की प्रगति की भी समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर पात्र लाभार्थी को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धर्मवीर यादव, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जेपी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त तिजारा मनीष यादव, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, नायब तहसीलदार खैरथल सहित मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now