अध्यक्ष कपूर चन्द पाण्डेय व महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा बने
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को तहसील ओबरा में विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्तागण की बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं को पिछले डेढ़ साल से कार्य मे हो रही परेशानियों औऱ दिक्कत को एवं आम नागरिको में भ्रम होने के कारण एक बार के गठन की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। जिसको लेकर उपस्थित सभी अधिवक्तागण ने आपस मे सर्वसहमति से नियमो औऱ शर्तो को तय कर एक बार एसोसिएशन का गठन किया। और सर्वसहमति से पदाधिकारी का चुनाव कर पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। उसी कड़ी में अधिवक्तागण की एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि नारायण जयसवाल की अध्यक्षता में हुई । मुख्य रूप से नए बार की आवश्यकता एवम महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य रूप से अधिवक्तागण में आपस में सम्मान एवं सामंजस्य का अभाव और बाहरी अधिवक्ताओ का तहसील के कार्य मे बेवजह हस्तक्षेप करना बताया गया ।इस बैठक में नियमो और शर्तों के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया।संरक्षक मंडल द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार दुबे द्वारा सभी चुने गए पदाधिकारीओ की घोषणा की गई, और सर्व सहमति से चुने गए पदाधिकारीयो को बधाई देते हुए माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस एसोसिएशन के सभी चुने गए पदाधिकारी निम्न प्रकार है।संरक्षक मंडल अधिवक्ता जेपी शुक्ला एडवोकेट, रमा शंकर सिंह, पुष्प राज पांडेय, एस के चौबे, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,अध्यक्ष कपूर चंद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार जैन,उपाध्यक्ष,सुशील कुमार शर्मा, गजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, अश्विनी कुमार सिंह,महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष उमेश चन्द्र शुक्ला, संगठन मंत्री सुशील पाण्डेय, प्रशासनिक मंत्री मिथलेश तिवारी,पुस्तकालय अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा,कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य नंदलाल पाठक,जेएन चौबे, दिनेश कुमार पांडेय,निखिल तिवारी,अनिल कुमार राय,राजीव कुमार दत्ता,तेजमणि पांडेय,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य,कमलेश कुमार यादव, ऋषभ पटेल, निवास तिवारी, अनिल भारती, अरविंद सोनी मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |