- स्थानीय नागरिकों में उत्साह,चोपन को मिलेगा नया आकर्षक स्थल
चोपन। नगर पंचायत चोपन द्वारा नगर की सुंदरता बढ़ाने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सोन नदी पर स्थित पुराने और नए पुल के बीच की भूमि को विकसित कर आकर्षक रूप में तब्दील करने की योजना के तहत गुरुवार को भव्य सौंदर्यीकरण परियोजना का मंत्रोच्चार के बिच विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजा मिश्रा ने कहा कि “यह परियोजना चोपन के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। सोन नदी का यह क्षेत्र न केवल सौंदर्य की दृष्टि से निखरेगा, बल्कि नगरवासियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत इस क्षेत्र को सुव्यवस्थित हरियाली, आकर्षक व अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रभावी उपायों से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्थान को नगरवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक सुरक्षित, सुंदर और आनंददायक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि यह प्रयास चोपन को एक नई पहचान दिलाने में सफल रहेगा। इस मौके पर दया सिंह, विमल शाह, सुनील तिवारी, ज्ञानेंद्र पाठक, अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय केसरी,सत्य प्रकाश तिवारी, सभासद अनीता बिंद, मंडल महामंत्री विकास चौबे,सभासद विनीत जाटव, रजनीकांत सिंह, रामनरेश चौधरी, अभिषेक दुबे, रणजीत सिंह, लिपिक अंकित पांडेय, निशांत सिंघल, अनीस अहमद, पंकज बिंद, पंडित सचिन तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |