म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री के टोला खंता में राम किशुन यादव के घर के पास 10 केवीए लगा ट्रांसफार्मर जल गया है, पिछले पंन्द्रह दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की जिंदगी को अंधेरे में डूबा रखा है, ट्रांसफार्मर खराब होने से दर्जनो ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद विद्युत विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, बिजली आपूर्ति न होने से क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण अशोक कुमार यादव ने बताया कि 1912 पे कम्पलेन किया गया लेकिन अभी तक विधुत विभाग कि तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जेई साहब से प्रति दिन बात किया जा रहा है लेकिन आज कल आज कल कर के समय पास कर रहे हैं। स्थानीय निवासी लाल बाबू यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी की सुचना विधुत विभाग को दे दी गई है और टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।शाशन का आदेश है कि 72 घंटे के भीतर ख़राब ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए, लेकिन विभागीय अधिकारियों कि लापरवाही से यह आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित है। ग्रामीणो ने धरना-प्रदर्शन कर विधुत विभाग के अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा ट्रांसफार्मर बदने की मांग की है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |