सोनभद्र-स्थानीय थाना परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक हुई।इसमें शिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी वर्ग के लोगों का आह्वान किया गया। क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने कहा कि शिवरात्रि पर शिव बारात जिन स्थानों से निकलकर जिस रास्ते से जाएगी उस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।और बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन की कड़ी व्यवस्था रहेगी।कोतवाल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।जो भी गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा उससे कड़ाई से निपटा जाएगा। साथ ही सभी वर्ग के लोगों से शिवरात्रि पर्व पर शांति व सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने को कहा।इस मौके पर महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राम नरेश अग्रहरि,सुखनंदन चौरसिया,उमेश पटेल,दीपेश दीक्षित,रंजना सिंह,सुनीता पाण्डेय, जेपी सिंह,आशुतोष सिंह,शिव शंकर अग्रहरि,राकेश सिंह,नीरज भाटिया,अभिषेक अग्रहरि,एड0 उमेश शुक्ला,सैय्यद आरिफ,राज अंसारी,मोहम्मद अली,शब्बीर खान आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |