जागरूक मतदाता राष्ट्र का निर्माता है–अहिंसा सेवा पार्टी

43

सोनभद्र/ओबरा। मतदाता दिवस पर अहिंसा सेवा पार्टी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया नेता जी सुभाष चौक पर संगठन ने आम जनो को पोस्टर स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष प्रकृति सेवक/जनसेवक विजय शंकर यादव ने कहा कि देश की मजबूती के लिए मतदाताओ का जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।

आजादी के बाद आज भी मतदान को लेकर मतदाताओ में जागरूकता का अभाव सा है चुनावी वोट प्रतिशत अधिकतम 50 से 55 प्रतिशत तक जाते जाते रुक जाता है देश की अधिकांशतः जनसंख्या वोट प्रक्रिया में भाग ही नही ले पाती। संगठन मतदाता जागरूकता अभियान सदैव चलता रहता है।

संगठन सेवा समर्पण की सोच रखते हुए राष्ट्र हित मे मतदाता जागरूकता अभियान को निरन्तर गति देता रहेगा।समय समय पर संगोष्टी सम्मेलन जागरूक रैलियां इत्यादि अहिंसा सेवा पार्टी मतदाताओ को जागरूक करने के लिए करेगी। राष्टहित मे मौके पर उपस्थित आम जनो ने मतदान करने व लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित वीरेंद्र अफजल छोटू चौधरी अमर नाथ सुरेन्द शर्मा राजेश भारती अंतु कुमार सुरेश तिवारी राजू जयसवाल सोनू निसाद जितेंद्र कुमार शर्मा इत्यादि मतदाता बन्धु उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now