मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान अफसरों को महाकुम्भ के महास्नान मौनी अमावस्या की व्यापक स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए। मेला भ्रमण के दौरान साथ चल रहे अफसरों को निर्देश दिया कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन रखा जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।मुख्यमंत्री ने डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद से रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि अब सबसे बड़ा स्नान पर्व है। प्रशासनिक और पुलिस का पूरा अमला जुट जाए। प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। यह भी ध्यान रखना है कि किसी को परेशानी न हो। ऐसे में मेला क्षेत्र को मौनी अमावस्या के अवसर पर नो व्हीकल जोन बनाएं। कितना भी बड़ा वीआईपी क्यों न आए, सभी के वाहन पार्किंग में खड़े होंगे और मेला क्षेत्र में सभी को पैदल चलना होगा।सीएम ने कहा कि इसके लिए मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन साथ मिलकर व्यापक स्तर पर ट्रैफिक प्लान तैयार करे।
इस प्लान में प्रयागराज जिले के भी अधिकारी शामिल रहें, जिससे कहीं पर संवाद हीनता की स्थिति न बने। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि स्वच्छता पर खास ध्यान रखें। एक अखाड़े के स्नान के बाद दूसरे अखाड़े के आने से पहले घाट की सफाई सुनिश्चित कराएं। 24 घंटे सफाई हो। शौचालयों में भी नियमित अंतराल पर सफाई व्यवस्था की जाए। साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए।मेला क्षेत्र पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रहेगा।
किसी भी दिन पांटून पुल एक व दो को नहीं चलाया जाएगा। सामान्य दिनों में भी पांटून पुल संख्य 12 ही झूंसी की आरे से वाहनों के आने का रहेगा। श्रद्धालुओं को समस्या न हो इसके लिए प्रमुख चौराहों पर पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी तैनात रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में एक ओर से ही लोग आएंगे और दूसरी ओर से जाएंगे।मौनी अमावस्या पर जोनल प्लान सख्ती से लागू होगा। जो जिस दिशा में है, उसी दिशा के घाट पर स्नान करेगा। शनिवार को ही ऐरावत घाट पर स्नान करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में एनांउसमेंट किया गया है।
अग्निशमन यंत्र तैयार रखें। कोई घटना होने पर तत्काल पहुंचे।मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह न फैलने पाए।श्रद्धालुओं के साथ पुलिस और प्रशासन नम्र व्यवहार करे।श्रद्धालुओं के ऊपर स्नान के वक्त पुष्पवर्षा कराई जाए।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |