मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लड़की ने ऑटो चालक की पिटाई की थी, जो मामला थामने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में नया मोड़ तब आग या, जब सरेराह ऑटो चालक की पिटाई करने वाली लड़की अपने अधिवक्ता के साथ गुरुवार को मिर्जापुर एसपी कार्यालय पहुंची। लड़की ने चालक समेत 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाते हुए लिखित प्रार्थना पुलिस अधीक्षक को सौंपा। लड़की ने चालक की तहरीर पर दर्ज मामले की जांच कराकर न्याय किए जाने की मांग की हैं। साथ ही उसने छेड़खानी करने पर पिटाई करने की बात कही।जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक ने दो छात्राओं को बरकछा से पथरिया कमिश्नर ऑफिस तक पहुंचाया। गंतव्य पर पहुंचने के बाद चालक ने किराया मांगा, तो छात्राओं ने स्टूडेंट होने का हवाला देते हुए भुगतान करने से मना कर दिया। चालक का कहना था कि वह सर्दी में महज 10-20 रुपये के लिए काम कर रहा है। इस दौरान एक छात्रा ने चालक की पिटाई कर दी और दूसरी छात्रा ने वीडियो बनाया। चालक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन छात्रा ने चालक की सीट पर चढ़कर उसे पीटना जारी रखा।इसके बाद छात्रा ने वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पोस्ट वायरल होने के बाद पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मेडिकल परीक्षण के बाद उसका मामला दर्ज किया गया। इसमें चालक ने भाड़ा मांगने पर पिटाई का आरोप लगाया हैं। ड्राइवर का कहना है कि वह उन्हें बरकछा से पथरहिया लेकर पहुंचा था। वहीं एसपी को सौंपे पत्र में लड़की ने सूबेदारगंज पैसैंजर ट्रेन से प्रयागराज से सफर कर मिर्जापुर आने की सफाई दे रही है।पीड़िता का आरोप है कि हम ऑटो चालक को जानते ही नहीं है। हम पथरहिया ऑटो स्टैंड से चढ़े थे, जहां पर ऑटो चालक ने गंदे कमेंट पास किए। ऑटो चालक ने बदतमीजी करते हुए ऑटो में खींचने का प्रयास किया। इसके विरोध में हमने मारपीट की है। सबसे बड़ी बात यह है कि वो उसके ऑटो में बैठी ही नहीं थी। फिलहाल पीड़ित लड़की ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।चालक ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उसकी मर्यादा की धज्जियां उड़ा दी गईं। अब उसने धमकी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। फिलहाल पुलिस के पास दोनों पक्षों की शिकायतें हैं और मामले की जांच चल रही है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |