जनपद सोनभद्र आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया और *राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया और अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में किसानों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का काम किया । उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और उनकी आवाज को सदन में उठाने का काम कर रहे हैं । किसानों नौजवानों व्यापारियों आदिवासियों महिलाओं और हर समाज की यदि कोई आवाज उठाने वाली पार्टी है तो वह समाजवादी पार्टी है । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का सबसे बड़ा शोषण हो रहा है जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा संविधान को खत्म करके हर वर्ग को कमजोर करने की साजिश कर रही है । संगोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल अशोक पटेल अनिल प्रधान त्रिपुरारी गौड़ विजय शंकर जायसवाल विष्णु कुशवाहा राजमणि यादव जितेंद्र शौर्य त्रिपाठी लल्लू भारती परशुराम यादव प्रमोद इमरान खान सत्यम पांडे आदिल अंसारी मिथिलेश कुमार सिंह संतोष पासवान के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |