बलीया।पल्स पोलियो अभियान 8 दिसम्बर को सफल क्रियान्वयन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी में शुक्रवार को डा०वरूण ज्ञानेश्वर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अभियान को सफल बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०वरुण ज्ञानेश्वर ने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाए।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि बेरुआरबारी ब्लाक में शून्य से पांच वर्ष तक लगभग 9 हजार बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 66 बूथ एवं 4 स्ट्रेटिक बूथों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं डोर टू डोर भ्रमण के दौरान 33 टीमों का गठन किया गया है जब 3 स्टेट्रिक टीमें चौराहे आदि क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। इसकी निगरानी के लिए 12 पर्यवेक्षक लगाए गए है। आई सुनते हैं डा० वरुण ज्ञानेश्वर की जुबानी
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |