सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार चार अन्य घायलों में एक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी ऑटो दुद्धी की तरफ से विंढमगंज की तरफ जा रही थी कि पोलवा गांव में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार 40 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र स्व श्री प्रसाद शर्मा निवासी महुली, 34 वर्षीय मीना देवी पत्नी संजय शर्मा निवासी महुली, 12 वर्षीय आशा कुमारी पुत्री स्व छोटे लाल निवासी घिवहीँ, 52 वर्षीय संगीता देवी पत्नी रमेश चौधरी निवासी बिलासपुर, 6 वर्षीय रिशु कुमारी पुत्री संजय चौधरी निवासी बिश्रामपुर व 55 वर्षीय रमेश चौधरी पुत्र स्व मुनिरका चौधरी निवासी बेलासपुर सभी घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु आनन फानन में दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ मीना देवी व संगीता देवी को चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |