क्रशर आनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत समस्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह

39

सोनभद्र।ओबरा शारदा मंदिर ओबरा के पास स्थित क्रशर एसोसिएशन कार्यालय पर क्रशर आनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत समस्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने किया। जिसके उपरांत शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व क्रशर आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शुक्ला द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई और अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मिथिलेश अग्रहरि, सुलख्खन सिंह समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जहा मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसाय में आ रही दिक्कतों को शासन स्तर पर मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान कराकर खनन व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि खनन क्षेत्र में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर वार्ता कर समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा जिससे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। कार्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। संचालन जिला पंचायत सदस्य पनारी अनील कुमार यादव ने किया। इस दौरान राहुल श्रीवास्तव अध्यक्ष देव प्रकाश मौर्या, फौजदार सिंह, जेसी विमल सिंह, वृषभान अग्रवाल शंभू तिवारी, मकसूदन सिंह, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, राकेश जायसवाल, पप्पू पटेल, रमेश सिंह, मिंटू राय, संजय मित्तल, रामआसरे पटेल जोगेंद्र उर्फ गुड्डू पटेल मुकेश जैन आदि लोग शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now