धूमधाम से मना वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस – देर रात तक चलता रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम

28

गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में कोन ब्लाक अंतर्गत पिपरखाड़ के टोला परसवार में हुआ आयोजन
28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की मनाई जाएगी पुण्यतिथि

सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) के तत्वावधान में शनिवार को कोन ब्लाक अंतर्गत पिपरखाड़ के टोला परसवार में वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आदिवासी, वनवासी, गिरिवासी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशंकर सिंह पोया ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के मार्ग का अनुशरण करने की जरूरत है। तभी सही मायने में जन्मदिवस की सफलता होगी। विशिष्ट अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस मनाए जाने से उनकी वीरगाथा को याद करते हुए उनके मार्ग का अनुशरण करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस की सफलता के लिए महिलाओं को विशेष रूप से उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।धर्माचार्य लालमणी मरकाम ने गोगो पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम पोया और संचालन हीरालाल मरपची ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामचंद्र सिंह टेकाम, दयाशंकर कोरचो, देवकुमार आयम, महेश मरकाम, प्रमिला अर्मो, अंजू कोरचो आदि शामिल रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now