अज्ञात कारणों से गोयल पेन्ट&ग्लास स्टोर में लगी आग सारा समान जल कर खाक

67

सोनभद्र।ओबरा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड मैन बाजार में उस समय हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब एक दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात परिवार भोजन करके सोने चला गया।भोर में दुकान में आग लगने की घटना घटित हुई। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। दुकान में रखे सामान में आग लगने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घण्टों प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई। घटना के बाद पूरे इलाके में धुंए का गुब्बार फैला आसमान में घण्टों दिखाई देता रहा। दुकान के ऊपर ही परिवार रहता है गनीमत रही कि आग लगने की घटना पर परिवार तुरंत जाग गया और बगल की छत पर सुरक्षित पहुंच गया।हालांकि स्कूटी और बाइक सहित दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही। आग लगने से बगल के दो घरों की दिवारो में भी दरारें आ गयी। जीससे बगल के घरो मे भी हल्का फुल्का नुकसान हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now