जश्ने ईद मिलादुन नबी का त्यौहार बड़े हर्षोलाश के साथ मनाया गया

72

सोनभद्र।जिले भर मे जश्ने ईद मिलादुन नबी का त्यौहार बड़े हर्षोलाश के साथ आज सोमवार को अहमद नगर नूरी मस्जिद से मनाया गया  इस मौके पर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बारावफात मनाया गया जुलुसे  मोहम्मदी मै बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग सहित युवा भी बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ चल रहे थे। जुलूस  करीब 2 बजे नूरी मस्जिद से चल कर चोपन रोड होते हुवे जामा मस्जिद पर आ पहुंचा उसके बाद पुनः निर्धारित समय और तय रूट से होता हुआ गांधी मैदान, सेक्टर एक चौराहे सहित वी आई पी रोड सम्पर्क मार्ग से होता हुआ निकाला गया।जूलूस में जगह जगह लोगों द्वारा हलवा,जर्दा,शरबत,  पानी,आदि भी वितरित किया गया।इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद किया तथा पेश इमाम अफसर आलम ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि पैग़म्बरे इस्लाम सारी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये और तमाम इंसानियत के लिए मोहब्बत का पैगाम दिया है।इस मौके पर नूरी मस्जिद के सचिव फुजैल अहमद, जब्बार मंजर,आबिद हुसैन, सिराज अंसारी, जैनुल खान,नसीम अंसारी, इम्तियाज़ अहमद,मुस्तफा रजा, रोज मोहम्मद, हुसैन खान, पीर  मोहम्मद,अली हुसैन और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now