सोनभद्र।नगवां विकास खड के हनुमान मंदिर खलियारी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कि सदस्यता अभियान के तहत बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि डा लोकपति पटेल जिला उपाध्यक्ष सपा सोनभद्र और अध्यक्षता सत्यनारायण मौर्या नगवा ब्लाक अध्यक्ष युजन सभा सपा ने किया।
बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डा श्री पटेल ने कहा कि पार्टी के रीढ़ होते है कार्यकर्ता इस लिए पार्टी के मजबूती के लिए सदस्यता अभियान कि शुरुआत मा अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के दिशा-निर्देश पर चलाया जा रहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं अपील करता हूं कि क्षेत्र में सपा के नीतियों को बताते हुए अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के लिए घरों से निकले कयोकि भाजपा सरकार में बढ़ रही मंहगाई बेरोजगारी से प्रदेश हर तपका नाराज हैं और आने वाले समय में प्रदेश मे सपा कि सरकार बनना तय है।
सुरेश यादव ने कहा कि प्रदेश कि वर्तमान सरकार से प्रदेश नहीं संभल रहा है पेपर लीक हो रहा है युजन सभा के जिला अध्यक्ष बबलू नागर ने कहा की आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है इसको हमारे देश का युवा प्रयास नहीं करेगा और इस सदस्यता अभियान को हर घर तक पहूचाने का काम करेगें प्रदेश में जनता के साथ भेदभाव और बदले कि राजनीति किया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश कि जनता परिवर्तन के रूप में अखिलेश यादव को याद कर रही है।
बैठक में सुरेश यादव अशोक जायसवाल नन्दु माली पवन पटेल सत्यम पाण्डेय जिवतेश कुमार लक्ष्मी नारायण यादव रामपति प्रजापति लक्ष्मण चंद्रवंशी शिवबली मौर्य सतिश मौर्या चतरा अनुराग आदि लोग उपस्थित रहें ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































