सोनभद्र।ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबरा नगर में होने वाले चहल्लुम व कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ओबरा थाना परिसर में एसडीएम विवेक सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्श पाण्डे एवं थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह कि अध्यक्षता मे पिस कमेटी कि बैठक आयोजीत कि गयी।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मानने की अपील की।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी जाति धर्म का त्योहार हो आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द बढ़ाने का कार्य करता है। लेकिन समाज के कुछ अराजक तत्व होते है जो माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों बख्शा नहीं जाएगा।इस बैठक के दौरान रमेश यादव समाज सेवी,उमेश पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता,सुधांसु मिश्रा नागर पंचायत ओबरा बड़े बाबू,महेश अग्रहरी,किरण गौंड,रामआश्रय बिन्द,शब्बीर अहमद,कृपा शंकर पाण्डे,संजय कनौजिया सभासद,जलालुदिन अंसारी,मुजफ्फ अली ,जय प्रकाश पासवान ,अजित कनौजीया,सुनील सिंह,राजीव वैश्य,गिरजा शंकर ,शकीर अहमद,रामनिवास तोमर,मोहम्मद राजअली असारी अध्यक्ष इंतजामीया कमेटी , मोहम्मद अली,अमजद इत्यादी लोग मौजुद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |