दुद्धी में विश्व आदिवासी दिवस की पर निकाली गई रैली 

236

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र।शुक्रवार नगर में विश्व आदिवासी दिवस की धूम देखी है ।गोडवाना स्टूडेंट यूनियन की नेतृत्व में विभिन्न गांवों से लोग इकठ्ठे होकर जुलूस निकाली और कर्मा, मानर तथा डीजे की धुन पर जमकर थिरके।विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड़वाना भवन से सपा विधायक विजय सिंह गोंड की अगुवाई में आदिवासी दिवस मनाई गई और उपस्थित आदिवासी नाचते -गाते तहसील मुख्यालय परिसर पहुंचे जहाँ महामहिम राष्टपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार को सौंपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव रहें। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज भी आदिवासी समाज विकास से काफी दूर है उनका विकास के रास्ते से जोड़ना उनके आर्थिक स्थान के बारे में सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता जरूरत है। विधायक विजय सिंह गोंड ने आदिवासी समाज को लेकर कई समस्याओं के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज आर्थिक तौर पर काफी पीछे है और उनके जंगल जमीन की तमाम समस्याएं हैं ।उन्होंने शासन स्तर से उनके समस्याओं के निदान के ठोस और कारगर कदम उठाए जाने के लिए मांग किया। इस दौरान जिला महामंत्री बुद्धिनारायण यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, वेद प्रकश आग्रहरी, प्रभु सिंह एड. जगदीश यादव, नरेन्द्र सिंह कौशल्या देवी आशा रावत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें। वहीं महरानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते के नेतृत्व विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेश भूषा के साथ अपनी झलक दिखाते हुए जुलूस निकाली गई जो कस्बा भ्रमण के बाद तहसील तिराहा पहुंचकर न्यायिक उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए नाचते -गाते अपने गंतव्य की रवाना हुए। विश्व आदिवासी दिवस पर निकले जुलूस से दुद्धी की सड़के काफी देर तक जाम रही ।इस दौरान आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा । करना पड़ा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now