ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगाई घटना से आसपास मे मची भगदड़

427

ओबरा/डाला (सोनभद्र)। ओबरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने रेलवे पुल से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगाई घटना से आसपास भगदड़ मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की तलाश शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के डाला निवासी चंद्रेश चौबे की 20 वर्षीय पुत्री श्रेया चौबे घर में किसी बात से नाराज थी। बताया जा रहा है कि श्रेया चौबे ने छलांग लगाने से पहले स्कूटी खड़ा किया और अपनी मां के मोबाइल पर मैसेज भेजा और कूदने से पहले लड़की दो बार रेलवे ब्रिज पर गई और वापस नीचे आकर अपने रिश्तेदारों वीडियो भेजने के बाद सबसे पहले मोबाइल को पानी मे फेंका फिर गहरे पानी में खुद छलांग लगा ली. रेलवे पुल के पिलर नंबर दो के पास से. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। ओबरा इंस्पेक्टर ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दी जा रही है। काफी गहराई होने के कारण स्थानीय गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस फिलहाल नाव के जरिए इलाके की तलाशी हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now