संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़ में लगी भीषण आग ,कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू पुलिस आग लगने के  घटना का गंभीरता से कर रही जांच

110

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र । कस्बा  वार्ड नंबर 10 रामनगर धनौरा चौराहे के पास स्थित बबलू कबाड़ी की दुकान में रखा लाखो रुपए के कबाड़ के समान में आग लग गई । जिसमें लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान दुकान स्वामी ने लगाया है ।

मिली जानकारी के अनुसार दुकान स्वामी द्वारा लाखों रुपए के कबाड़ को बोड़े में भरकर धनौरा मार्ग पर सड़क किनारे रखा  था, वही अगल-बगल गाड़ियों के टिव, टायर सहित अन्य कबाड़ के सामान्य बिखरे पड़े थे,जिसमें रविवार की रात्रि करीब 11 बजे  भयंकर आग लग गई, और आग इतना विकराल रूप ले लिया कि बगल के मकान के दीवार को भी अपने चपेट में लिया जिससे छत के दिवालों को काला कर दिया है ।करीब 11:45 बजे  किसी व्यक्ति के द्वारा मकान स्वामी को सूचना दी गई, सूचना पाकर पहुंचे मकान स्वामी ने देखा कि आग की लपटे धधक रही हैं, कबाड़ के रखे सामानों में  आग बढ़ती ही जा रही है, यह नजारा देख लोग चिखने चिल्लाने लगे जिसकी आवाज़ सुन आसपास के लोगों इक्कठा हो गया ।नगर वासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया, सूचना पर पहुचे कोतवाली पुलिस के लोगों ने नगरवासियो की मदद से घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वही कबाड़ दुकानदार बबलू गुप्ता ने बताया कि रात्रि में आग कैसे और किन कारणों से लगी या किसी के द्वारा लगाई गई है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। आग लगने से लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,कबाड़ के माल सभी बोरे में पैक थे, और सुबह बाहर भेजा जाना था,रात्रि में ही आग लगने की घटना घट गई, मेरे द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now