नगर पंचायत ओबरा नाली निर्माण को लेकर वार्ड 5 के रह वासियों ने उठाई आवाज

51

 जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य पुरा कराने की उठाई मांगसोनभद्र ओबरा* स्थानी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पांच चूड़ी गली शीतला मंदिर के पास नगर पंचायत द्वारा बन रहे नाली के निर्माण में घोर अनियमितता देखने को मिल रही है। जहां एक और नाली मानक के विपरीत बन रही है तो दूसरी ओर कई दिनों से काम बंद होने के बाद स्थिति और भयानक होती जा रही है। स्थानीय लोग और बाइक चालक गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। जिसके घर के आगे नाली का निर्माण हो रहा है उसके घर की छोटे बच्चे खेलते खेलते अर्धनिर्मित नाली में गिरकर चौटिल हो जा रहे है। शीतला मंदिर के पास रहने वाले गोपाल कनौजिया ने बताया कि नाली निर्माण के समय बताया गया था कि 90 दिन के अंदर नाली का निर्माण पूरी तरीके से ठीक हो जाएगा। लेकिन सप्ताह भर दिन बीत जाने के बावजूद भी नाली का निर्माण होना तो दुर की बात है अभी सिर्फ महज 10-15 घरों के सामने बेटू के ढंग से बनी पुरानी नाली को तोड़ कर काम को रोक दिया गया है। अब तो रह वासियों को यह डर सताने लगा है कि क्या जब बारिश खत्म हो जाएगी तब नगर पंचायत द्वारा यह नाली का निर्माण कराया जाएगा। आखिर तब तक यहां के रह वासी तमाम संक्रामक बीमारियों के शिकार हो जाएंगे तब तक यह नाली पोखरे में तब्दील हो जाएगा। जबकि पहले नाली को खोदना नहीं चाहिए था नाली की पहले सफाई की जानी चाहिए थी। और बारिश बीत जाने के बाद नाली खुदाई कर नया निर्माण करना चाहिए था।अगर कोई बच्चा गिर जाता है और मां-बाप ध्यान नहीं देता है तो बच्चे के साथ कोईअप्रिय घटना घट सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? बताया जा रहा है कि अध्यक्ष प्रतिनिधि व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मौके पर आए थे लेकिन नाली की समस्या जस की तस बनी हुई है। हमारी मांग है कि नाली का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए और तत्काल नाली को साफ कराकर पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू कराई जाये।सवाल तो उठता है कि आखिर ठेकेदार ऐसी मनमानी किसके सह पर करते है। कुछ दिनों पहले ही भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now