नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 48 करोड़ का प्रोजेक्ट हुआ तैयार

105

शासन से बजट मिलने के बाद अतिशीघ्र पूरा होगा नगरवासियों का पेयजल का सपना

रिपोर्टर विवेक कुमार

दुद्धी,सोनभद्र- काफी लम्बे समय से नगरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की समस्या के समाधान हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘हर घर स्वच्छ जल’ मिशन का लाभ अब दुद्धी नगरवासियों को भी मिल सकेगा । गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों को भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार शीघ्र ही नगर में शुद्ध पेयजल के लिए बड़े प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं इसके लिए संबंधित विभाग ने प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है और इसे शीघ्र ही शासन को भेजा जाएगा।बता दे की नगरवासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 48 करोड़ की बजट से वृहद योजना तैयार की गई है।
बता दे की शासन के निर्देश पर शुक्रवार को दुद्धी पहुंचे जल निगम के अधिकारियों ने नगर पंचायत बोर्ड एवं संभ्रांतजनों संग बैठक कर,योजना पर चर्चा की और परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।
30 हजार से ज्यादे की आबादी वाले नगर पंचायत दुद्धी पेयजल की समस्या से काफी लम्बे समय से जूझ रहा है गर्मी के दिनों में तो यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है।
नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन की नई कार्यकारिणी ने शपथ के बाद ही मई व जून माह में पानी की उत्पन्न संकट के समस्या को देखकर,चेयरमैन ने तत्काल शासन को पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते हुए, जल निगम को विस्तृत परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। वहीं स्थायी समाधान के लिए 48 करोड़ रूपये की लागत वाली योजना से जल निगम द्वारा कनहर सिंचाई परियोजना अमवार बांध कनहर नदी से पानी लिफ्टिंग कर, शुद्ध पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की कवायद तेज कर दी है l नए व अत्याधुनिक तरीके से पाइप लाइन का विस्तार नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी ,जिसका सर्वे का काम पूरा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है,अब अंतिम मुहर लगना शेष है। बैठक में शामिल प्रबुद्धजनों ने आबादी और पेयजलापूर्ति के सम्बंध में कई आवश्यक सुझाव भी दिए। l पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान नगरवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक में जल निगम की ओर से अधिशासी अभियंता संजय कुमार,एई आर के पटेल,जेई आशीष यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा चेयरमैन कमलेश मोहन,ईओ ऋचा यादव,डॉ प्रकाशचंद्र जा०,व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ,योग गुरु लक्ष्मण सेठ, सुरेन्द्र अग्रहरि, जेबीएस संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरि,अध्यक्ष पंकज जा०,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता,पूर्व सभासद महेंद्र सिंह,लल्लन कसेरा,अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार,जितेन्द्र चंद्रवंशी,मनीष जा ०, सभासद निरंजन गुप्ता ,धीरज जा०,मोनू सिंह, सोनू खान,आमेश अग्रहरि,राकेश आजाद,शाहिद आलम,आनंद कुमार, मोहित अग्रहरि, अन्नू,अंका के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now