भीषण गर्मी से युवक की अस्पताल पहुंचते के बाद हुई ‌मौत।

167

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार निवासी सतीश कुमार चंद्रवंशी पुत्र बसंत चंद्रवंशी उम्र करीब 27 वर्ष 30 मई गुरुवार दोपहर में धूप की चपेट में आ गया। परिवार के लेकर अस्पताल पहुंचे। उसके बाद डॉक्टरों ने देख कर मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जाता है कि किसी काम से युवक गया हुआ था वह लौट रहा था कि रास्ते में तेज धूप की चपेट में आ गया और उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। जानकारी अनुसार बता दें पिछले दो साल से ओबरा सी प्लांट सम इनर्जी कंपनी में हेल्पर स्वरूप कार्यरत था जो कि फिलहाल में ही उसी कंपनी द्वारा फिटर के लिए इसे चयन किया गया था। मगर इसी दौरान सतीश की तबियत काफी बिगड़ गई । 30 मई गुरुवार को सीधा घर लौट रहा था जो कि दुद्धी नगर पहुंचते ही सतीश की हालत काफी बिगड़ने लगी कस्बे स्थित अमवार रोड से सवारी वाहन से घर आने के लिए सवार हुआ था कि भीषण गर्मी ने युवक को चपेट में ले लिया और जिससे युवक गस्त खाकर गिर गया और अचेत हो गया जिसे देख राहगीर व स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा जांच की गई। जिसके उपरांत चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर अस्पताल के मोमो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now