काम आया चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर नाबालिक बालिका का विवाह रुकवाया 

48

सोनभद्र।चाईल्ड हेल्पलाइन लखनऊ से सूचना प्राप्त हुयी कि ब्लॉक नगवा में एक नाबालिक बालिका की शादी की जा रही है जिसकी लगभग उम्र 15 वर्ष है जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन से नीलू यादव प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ,सुधा गिरी सुपरवाइजर, धर्मवीर सिंह सुपरवाइजर, बजरंग सिंह केस वर्कर की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल पुलिस विभाग के सहयोग से मौकेपर पहुंच कर बालिका के उम्र के सम्बन्ध में मौकपर पर उपस्थित परिजनों साक्ष्य चाहा गया प्राप्त साक्ष्य के आधार पर बालिका नाबालिक पायी गयी। नीलू यादव प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर द्वारा बताया गया कि बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया और समिति के आदेश के क्रम में बालिका को बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज सोनभद्र में आवासित करवा दिया गया है साथ ही यह भी बताया गया की यदि इस प्रकार की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होतीं हैं तो तत्काल सूचना चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now