दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर विंढमगंज पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ मुहिम चलाई है। बुधवार की भोर में साढ़े 4 बजे एसओ विंढमगंज को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर ड्योढ़ी में एक घर के समीप डंप बालू की टीपर में लोडिंग की जा रही है ।सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही दोनों टीम जब मौके पर पहुँची तो नजारा देख दंग रह गयी । एक घर के समीप ज्यादा मात्रा में बालू डंप थी जिसमे एक टीपर में मजदूरों द्वारा लोडिंग चल रही थी । पुलिस व वन विभाग की टीम को दूर से ही देख टीपर चालक नौ दो ग्यारह हो गया।वहीं एसओ श्यामबिहारी ने टीपर वाहन को कब्जे में लेकर वन विभाग को कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया| जिसे विंढमगंज रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया| विंढमगंज रेंजर इमरान खान ने बताया कि पकड़ा गया वाहन को वन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है ,सीजर रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है। बताया कि टीपर देववंश यादव निवासी घिहवी की है ।उन्होंने बताया कि टीपर स्वामी देववंश यादव ,ट्रैक्टर स्वामी श्रीकांत यादव ग्राम प्रधान ड्योढ़ी ,धीरज यादव ,अंकुर यादव सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है तो वहीं अन्य के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26, 41/42, 69 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |