दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के केवाल गांव में इन दिनों बिजली की आपूर्ति आए दिन बाधित हो गई है। जिससे चलते लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। इस समस्या से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
विद्युत सबस्टेशन पर आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित को लेकर कुछ न कुछ परेशानी उत्पन हो रहा है। अक्सर 33 हजार , 11हजार विद्युत तार पर पेड़ गिरना तो कभी तेज धूप भीषण गर्मी के वजह से ओवरलोड जैसी समस्या से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा है ।
बता दे की केवाल गांव के एक ग्रामीण के द्वारा पेड़ काटा विद्युत पोल पर तार गिराए जाने से पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस निरंतर कुछ न कुछ लापरवाही के वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों के समक्ष गर्मी में परेशानियां उत्पन्न हो गई है ।
संविदा कर्मचारी ने बताया कि गांव के एक ग्रामीण ने लिपटस का पेड़ काटा जिससे पेड़ विद्युत तार पोल पर गिरा और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया ।गांव के ग्रामीणों ने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों से केवाल विद्युत सबस्टेशन की विद्युत आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करने की मांग किया है ।नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































