नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध पत्थर खनन

58

सोनभद्र।डाला बड़ी स्थिर द्वारा दिए गए लिखित शर्तों के बाद भी समय के विपरीत किया जा रहा है अवैध खनन जहां मानक के द्वारा नियम के अनुसार वहां के मजदूरों को सेफ्टी नहीं दिया जा रहा है और इसी तरह कई खदानों में भी यही हो रहा है जहां मजदूरों को सेफ्टी नहीं दिया जाता है इसी कारण आए दिन खदानों में एक पर एक कई मजदूर की मौत की खबरें आती रहती हैं क्रेशर खदानों के द्वारा प्रतिनिधि भारी मात्रा में पत्थर निकालने जाने के चलते 60 से 70 फीट गहरी झीलनुमा खाई बन गई है अधिकरण ने सीपीसीबी को निर्देश के अनुपालन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया और कहां की इस मानदंड का पूरे देश में पालन किया जाए बिल्ली मारकुंडी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि पट्टा धारक सुरेश चंद्र गिरी क्षेत्र,आ, स/7407 के दिल्ली मारकुंडी बारी डाला सोनभद्र खनन पट्टा संख्या 24 बाते पत्थर रखवा =1=1=87 एकाद अवधि विस्तार दिनांक 2407 2015 से 2307 2025 तक मिली मारकुंडी पंचायत में अवैध खनन किया जा रहा है जहां मानक की विपरीत एनजीटी की धज्जियां उड़ाई जा रही है और 24 घंटा खनन किया जा रहा है जहां मानक के बिपरित के अनुसार समय का उल्लंघन करके खनन किया जा रहा है जहा सरकार की मिली भगत से प्रशासन भी अपनी आखें बंद कर ली

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now