सरकारी नाले पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन

104

ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तहसील में ग्रामवासियों ने शनिवार को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा। पत्र में ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी के वार्ड नं०-9 स्थित बाबा धुलाई सेन्टर के पीछे महुआ के पेंड के पास से जा रहे बड़े नाले पर धड़ल्ले से किए जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की गई। नव निमार्ण के आड़ में कई लोगों द्वारा अपने निजी घर को बनवाये जाने के दौरान वर्तमान में सरकारी प्रस्तावित नाले पर तेजी से अपनी जमीन के अतिरिक्त आगे बढ़कर निर्माण कार्य को गति दी जा रही है, जबकि उक्त वार्ड में सैकड़ों से ऊपर घरों का पानी इसी नाले से होकर जाता है, यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बरसात के दिनों में भारी जल जमाव की भयावह स्थिति का सामना रहवासीयों को करना पड़ेगा। इस मामले का को लेकर विगत वर्ष के 5 सितंबर को लिखित सूचना उप जिलाधिकारी को दी गई थी, लेकिन लेखपाल द्वारा भ्रामक रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया गया था। जबकि वर्तमान में समस्या ज्यों का त्यों ही है। ज्ञापन पत्र सौंपने के वक्त अरविन्द सोनी, दीपक विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, जगनारायण जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजमणि कुशवाहा, विनोद कुमार, अनिल कुमार चंद्रवंशी, शुभम बारी राजेश चौहान, राहुल श्रीवास्तव  इत्यादि रहवासी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now