महुआ बिनने गई किशोरी को सर्प ने काटा ,मौत

94

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी।कोतवाली के तुर्रीडीह गांव में महुआ बिनने गई एक किशोरी को सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार आशा कुमारी 12 पुत्री इंददेव निवासी तुर्रीडीह सुबह महुआ बिनने घर से कुछ दूरी गई हुई थी इसी बीच एक विषैले सर्प ने काट लिया ।जैसे ही किशोरी को सर्प ने काटा तो किशोरी चीखने चिल्लाने लगी जिससे आसपास मौजूद लोग पहुंचे और उसे उठाकर उसके घर ले गए ।किशोरी की हालत बिगड़ता देख परिजन इलाज हेतु एम्बुलेंस से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।जहां कुछ ही दर में किशोरी ने दम तो दिया।उधर मौत की खबर से परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। चिकित्सक ने मेमो के माध्यम से दुद्धी कोतवाली को किशोरी के मौत की सूचना दी।इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक आशा का एक छः वर्ष का छोटा भाई भी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now