दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिं
सोनभद्र दुद्धी ।थाना क्षेत्र बैरखड़ गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक आठ वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार पुत्र राजकुमार गांव से सटे कनहर नदी में स्नान करने गया था और नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई।उधर इस घटना से परिवारजन में कोहराम मचा है ।घटना की जानकारी परिजनों द्वारा थाना विंढमगंज पुलिस को दे दी गई ।
थाना प्रभारी विंढमगंज श्यामबिहारी ने बताया कि राजकुमार पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम बैरखड़ द्वारा सूचना मिला है जिसमें मनीष कुमार करीब 8 वर्ष की अपने गांव के ही सामने कनहर नदी में नहाते वक्त दोपहर करीब 1 बजे नदी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है।
सूचना पर घटनास्थल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कहीं ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |