दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र (दुद्धी)। 9 अप्रैल मंगलवार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गया है । प्रथम दिन स्थानीय मां काली मंदिर में मातारानी के दर्शन के लिए सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही ।
बता दे की चैत्र नवरात्रि में मां के नौ स्वरूप की पूजा अर्चन वंदन की जाती है ।प्रथम दिन मां के प्रथम स्वरूप मां शैलापुत्री की श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान व मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर माता के दरबार में मत्था टेका और माता से मंगलकामना कर आशीर्वाद लिया ।वहीं चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर व रामनगर स्थित हनुमान मंदिर पर विशेष पूजा श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है । इस दौरान नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएंगी ।जिसमे आज मंगलवार को प्रथम दिन माता के प्रथम स्वरूप मां शैलापुत्री की विधिवत मंत्रोचार व पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं ने मां अम्बे से आशीर्वाद लिया ।तत्पश्चात आरती उपरांत श्रद्धालुओं ने माता के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण किया ।
उधर प्रातः सुबह से ही व्रत धारी महिला व पुरुषों का मंदिरों में जाने व मां भगवती के दर्शन पूजन अर्चन करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । ।उधर चैत्र नवरात्रि को लेकर स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट दिखी ।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में पुलिस के जवान के अलावा महिला पुलिस भी तैनात दिखी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































