संदिग्ध कारणों से खलियान लगी आग, गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

94

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ व झारखंड बॉर्डर पर बसे बैरखड़ गांव के राजस्व ग्राम कुदरी में सोमवार को खलियान में रखे गेंहू के फसल के साथ अरहर मटर चना को भी आग ने अपने चपेट में लेकर जलाकर खाक कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू खरवार पुत्र राम खरवार कुदरी, बैरखड़ निवासी ने बताया कि सभी फसलों को काट कर खलिहान में रखा था जो कि दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से हमारी सारी फसलों में आग लग गई जिससे सारा फसल जलकर खाक हो गया लगता है ।उन्होंने खलियान के ऊपर से गुजरे विद्युत तार से आग लगने का अनुमान लगाया है ।उधर आग पर काबू पाने के लिए कोलाहल सुन कर गांव के ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई ।ग्रामीणों की मदद से मोटर व हैंडपंप के द्वारा आग पर काबू पाने में सफलता तो मिला लेकिन तब तक आग ने फसल को जलाकर खाक कर दिया था। हतास लालू खरवार ने बताया कि इस भारी क्षति से परिवार में भरण पोषण को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि आग लगने और फसल क्षति की जानकारी क्षेत्र के लेखपाल को दे दी गई है ।
बता दे की दुद्धी तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन नहीं होने से आग लगने से होने वाली क्षति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । विभिन्न गांवों में आग लगने जैसी घटनाएं आय दिन घटते रहते है फिर भी शासन प्रशासन मौन है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now