सिविल बार संघ चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल, अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन पत्र हुए दाखिल

74

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

सोनभद्र दुद्धी।सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2024-25 हेतु नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी/एल्डर कमेटी चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कुल 15 नामांकन फॉर्म जमा किए गए हैं, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु विष्णुकांत तिवारी, शिवशंकर प्रसाद एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द कुमार यादव व महेंद्र जायसवाल ने नामांकन किया । उपाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार यादव तथा सचिव पद हेतु राजेंद्र प्रसाद व अनूप श्रीवास्तव ने अपना- अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया है।इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार, गर्वर्निंग काउंसिल वरिष्ठ पद हेतु नागेंद्र नाथ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु पंकज कुमार, गर्वनिंग काउन्सिल राकेश कुमार, आदर्श कुमार, भीम कुमार तथा अभिनय कुमार ने नामांकन दाखिल किया हैं।

वहीं 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी एवं उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

सहायक चुनाव अधिकारी जवाहर लाल, मनोज मिश्रा, अंजनी सिंह व रामनरेश ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जाँच के बाद संभावना हैं कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए ही चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। शेष पदों पर लगभग निर्विरोध निर्वाचन होने की संभावना हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now