सलैयाडीह में रेलवे लाइन पर मिला युवक का छत विछत शव, गांव फैला सनसनी

203

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव छत विछत हाल में मिला । जिससे देखते ही देखते काफी संख्या में गांव के ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार सुनील कुमार बियार 24पुत्र राजाराम बियार निवासी सलैयाडीह का शव छत विछत हालत में रेलवे फाटक संख्या 46 के पश्च्छिम की तरफ रेलवे ट्रेक पर एक रेलवे गैंगमैन के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार को पोल संख्या 52/ 23 ,24 के पास सुबह करीब 6 बजे देखा गया। जिसकी पहचान करना मुश्किल था। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर रेलवे पुलिस पहुंची व मौका जांच किया। छत विछत हालत में शव की शिनाख्त करना मुश्किल होता देख रेलवे पुलिस ने मृतक के पैंट से पर्स निकाल कर आधार कार्ड के जरिए मृतक युवक का शिनाख्त किया।जिसकी जानकारी रेलवे पुलिस के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी विन्ढमगंज ने मौका जांच कर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु शव को सीएचसी दुद्धी भेज दिया ।वहीं अग्रिम कार्रवाई में रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस जुट गई है।उधर घटना के कारणों का पता समाचार लिखें जाने तक नहीं हो सका है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now