दुद्धी में 500 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन, विद्यार्थियों में खुशी 

41

दुध्दी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

दुद्धी सोनभद्र। प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में बुधवार को दुद्धी स्थित भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के हाथों महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज परिसर में किया गया। इससे पूर्व मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । वही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया ।

आपको बता दे कि स्मार्टफोन वितरण के लिए महाविद्यालय के पात्र छात्र व छात्राओं को पहले ही कालेज प्रशासन के द्वारा सूचना दे दी गई थी। दुद्धी महाविद्यालय के कुल 500 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ राजेश भारती, नोडल अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार, डॉ राजेश कन्नौजिया, डॉक्टर विवेकानंद, डॉ राजेश कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, डॉ सचिन विश्वकर्मा, डॉ अंकिता चन्द्रा, डॉ श्रद्धा पंडित,डॉ मालती, डॉ गीता, डॉ दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ निशान्त श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका जायसवाल, अजय श्यामा, उमेश कुमार गुप्त, मृत्युंजय यादव, हफीजरहमान, मुहम्मद दाऊद, शहनवाज खां, संतोष, नंदबिहारी सहित काफी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now