गया/ पुलिस की बड़ी करवाई, अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच साइबर अपराध कर्मी को किया गया गिरफ्तार।

120

दिनांक 04/08/2023 को वादी हिमांशु कुमार पिता बलिराम सिंह सा लोहानीपुर थाना टेकारी जिला गया ने आवेदन देकर बताया गया कि हमारे एकाउंट से 2,45000 रुपया साइबर अपराधियों द्वारा ट्रनजेक्शन कर लिया गया है।

इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 43/23 दिनांक 04/08/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा पुलिस उपा धिछक्क सह थाना अध्यच्छ साइबर थाना गया के नेतृत्व में साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल एवम गुरारू तथा टेकारी थाना अध्यच्छ को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवम आसूचना संकलन के आधार पर 2 मार्च 2024 को छापेमारी कर कांड के अप्रथमिकी अभियुक्त सिद्धार्थ कुमार पिता योगेन्द्र दास 2-संदीप कुमार पिता मदन दास दोनों सा बहवलपुर थाना गुरारू जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर बताया की बिहार से बाहरी राज्यो से लड़के बुलाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फर्जी बैंक एकाउंट खुलवाते है तथा साइबर अपराध में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से मोबाइल-11, लैपटॉप-01, ए टी एम कार्ड-02, पासबुक-03 नगद राशि-910 रुपया बरामद किया गया।
इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now